श्री श्री भाँ शारदा देवी भी जन्म तिथि पूजा आज अश्रिम स्थित मन्दिर में श्रद्धांजली के साथ धूम धाम से मनाया गया ।

प्रातः 5 बजे से मन्दिर में वेद पाठ, विशेष पूजा भजन, चण्डी पाठ इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु भक्त मण्डली को श्री श्री शारदा देवी का जीवन तथा उनका संदेश विषय वर अपने प्रवचन में आश्रम के सचिव स्वामी भावेशानन्द जी महाराज ने कहा कि हर समस्या के पीछे एक आशा व अनुभव होता है। सुख व दुख का परिवर्तन चलता रहता है। स्वामी जी ने बताया कि माँ शारदा देवी का मन हमेशा इश्वर में लगा रहता था उनका अच्छा व पुरे के प्रति बुद्धि व विवेक स्पष्ट भा वो संघ जननी थी।, संघ के सभी लोग समय-समय पर माँ से विचार विमर्श कर के निर्णय लेते थे।

चण्डी पाठ तय विशेष पूजा के भक्तो में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।