मोराबादी रांची स्थित दिव्यायन कृषि विज्ञानं केंद्र में राज्य के आदिवासी युवाओं के लिए मत्श्य पालन, केंचुआ खाद उत्पादन, मिटटी जाँच, लाह उत्पादन, मशरूम उत्पादन आदि विषयों पर डेढ़ माह का तथा जैविक खेती, बागवानी, मुर्गी पालन, गोपालन, पंप मरम्मत, फल परिरक्षण , फूल उत्पादन आदि विषयों पर ३ माह का विशेष प्रशिक्षण दिनक 1 अक्टूबर 2017 से प्रारंभ हो रहा है | सीटें सीमित है इसीलिए नामाकन 30 सितम्बर 2017 तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है |
वैसे युवक जो 8वीं या 10वीं कक्ष्या के बाद पढाई छोड़ चुके हैं वे भी 1-2 साल रहकर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा (एन.आई.ओ.एस.) संस्थान के माध्यम से बहुत ही कम वे में मैट्रिक या इंटरमीडिएट के साथ-साथ उपयुक्त रोज्गार्पुर्वक व्यावहारिक शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं |
उपरोक्त प्रशिक्षण आदिवासी युवाओं के लिए निःशुल्क (भोजन एवं आवासीय सुविधा के साथ) तथा गैर-आदिवासियों के लिए अल्प व्यय पर होंगे | प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक दूरभाष सं – 0651-2551008, 2551970 पर सुबह 8.00 – 12.00 एवं अपराह्न 2.00 से 5.00 बजे के कार्य दिवस में यथाशीघ्र संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं | आधिक जानकारी और आन – लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें |