दिव्यायन कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 17 अगस्त से 22 अगस्त तक मशरुम उत्पादन पर ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है | इच्छुक पार्थी अपना नाम निम्न लिखित लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें -सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची https://forms.gle/kLvhkLaYpLV7drFj6
नोट: आवेदन का अंतिम तिथि – 12 अगस्त 2020. जो पार्थी रांची जिल्ला का ग्रामीण इलाकों से है उनके लिए यह ट्रेनिंग निशुल्क है | अन्य पर्थिओं के लिए Rs. 750/- देय है | (पर्थिओं का आधार कार्ड में दर्ज किया गया पता ही मान्य होगा )