दिव्यायन कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 14 सितम्बर से 19 सितम्बर 2020 तक जैविक खेती, मधुमक्खी पालन और मत्स्य पालन का ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है | इच्छुक पार्थी अपना नाम निम्न लिखित लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें | रजिस्ट्रेशन के बाद रांची के ग्रामीण इलाकों के इच्छुक पर्थिओं को ट्रेनिंग खर्च के रूप में 100 रुपये और रांची के शहरी क्षेत्र, रांची जिला के बहार और अन्य राज्य के इच्छुक पर्थिओं को ट्रेनिंग खर्च के रूप में 750 रुपये देय होगा | सभी पर्थिओं को 200 रुपये की ट्रेनिंग किट निशुल्क प्रदान किया जाएगा | रजिस्ट्रेशन के समय आपको अपना आधार कार्ड का कपी jpg या pdf फॉर्मेट में अपलोड करना पड़ेगा | ट्रेनिंग खर्च का ऑनलाइन भुक्तान हेतु SMS द्वारा लिंक भेजा जाएगा | -सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची