इस प्रवास के दौरान पूजनीय महाराज जी आध्यात्मिक पिपासुओं की पिपासा मन्त्रदीक्षा द्वारा शान्त करेंगे। कार्यक्रम निम्न प्रकार हैं :
28 सितम्बर (शनिवार) : राँची आगमन।
29 सितम्बर (रविवार) : दीक्षा (बंगला भाषा)
30 सितम्बर (सोमवार) : आदिवासी युवा प्रशिक्षण केन्द्र भवन का उद्घाटन
01 अक्टूबर (मंगलवार) : दीक्षा (हिन्दी भाषा)
01 अक्टूबर (मंगलवार) : अपराह्न में प्रस्थान
मंत्र दीक्षा पहले आओ पहले पाओं के अनुसार इच्छुक सीमित भत्तों को दिया जाएगा। अतः भत्तों से आग्रह है कि यथाशीघ्र आश्रम कार्यालय से संपर्क कर अपना नामांकन करा लें।
मंत्र दीक्षा ग्रहण करने के लिए निम्नलिखीत पुस्तके पढ़ना अनिवार्य है।