मान्यवर,
22 दिसम्बर 2024 रविवार को श्री श्री माँ सारदा देवी जन्म तिथि पूजा का आयेाजन बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पूजा में आप अपने परिवार व इष्टमित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।


कार्यक्रम

सुबह 5:00 बजे मंगलआरती, वेदपाठ एवं भजन।

7:00 बजे विशेष पूजा, चंडीपाठ एवं भजन।


पूर्वाह्न 11:00 बजे होम (होम के बाद पुष्पांजली)


अपराह्न 12:00 बजे खिचड़ी प्रसाद वितरण (हाथ में)

संध्या 6:00 बजे संध्या आरती और भजन