भक्त सम्मलेन
विषय: सुख-शान्ति के लिए चार योगों का सामंजस्य
कार्यक्रम में स्वामी निखिलेश्वरानंद महाराज रामकृष्ण आश्रम, राजकोट, गुजरात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे
स्थान: रामकृष्ण मिशन आश्रम सभागार, मोरहाबादी, रांची
दिनांक – 17 मार्च 2024 (रविबार)
कार्यक्रम
सुबह 8:00 पंजीकरण
9 :00 वेदपाठ, ध्यान तथा भजन
10.00 चाय अवकाश
10.00 प्रवचन, भजनादी
मध्यान 12.15 प्रश्नोत्तर एवं मंतव्य
अपरान्ह 01:30 प्रसाद ग्रहण
भक्त सम्मलेन में भाग लेने के इस्छुक भक्तगण आश्रम कार्यालय में कृपया 16 मार्च 2024 तक अपना नामांकन करा ले
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कृपया लाग इन करे https://bit.ly/37IQb6g
निवेदन: पूजा हेतु दान कृतज्ञतापूर्वक निम्न विवरण पर स्वीकार किये जायेंगे। साथ ही कृपया अपना ईमेल, पैन सं, मोबाइल सं. पूरा पता एवं उद्देश्य हमारे ईमेल ranchi.morabadi@rkmm.org पर भेजें ।
Account Name: Ramakrishna Mission Ashrama A/c No : 0388050010001
Bank Name : Punjab National Bank, Morabadi
Online Donation: https://www.rkmranchi.org/wordpress/Online_Donation_new/