दिनांक : 3 जुलाई 2023 (सोमवार)
समय : पूर्वाह्न 8:00 से अपराह्न 1:30 बजे तक
स्थान : आश्रम सभागार
भक्त सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक भक्तगण आश्रम कार्यालय में कृपया 2 जुलाई 2023 तक नामांकन करा लें। सम्मेलन के सहयोग राशि हेतु कम से कम १०० रूपये प्रति सहभागी प्रार्थित है। कार्यक्रम में चिनमय मिशन आश्रम के आचार्य स्वामी परिपूर्णानन्द जी महाराज उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम निम्न प्रकार है :
सुबह 8:00 बजे पंजीकरण
9:00 बजे वेदपाठ, ध्यान तथा भजन।
10;10 बजे चाय अवकाश
10:25 बजे प्रवचन, भजनादि
मध्याह्न 12:15 बजे प्रश्नोत्तर एवं मन्तव्य
अपराह्न 1:30 बजे प्रसाद ग्रहण